पहला प्यार
पहला प्यार
पहले प्यार की परिभाषा
कह पाना मुश्किल
जिस पर दिल आ जाए
वहीं प्यार
बस हो जाता है
वासना से रहित
लालसा से परे
स्वार्थ से ऊपर
होता है सच्चा प्यार।
बिना कहे सब समझे
बिना जताए पता चले
आँखों ही आँखों में
हो जाता है प्यार।
एक अहसास
इक दूजे की खुशी का
इक दूजे के लिए
बस यूँ ही
हो जाता है पहला प्यार।
इस प्यार का अहसास
है सबसे न्यारा
रिश्तों में बंधकर
मिल जाता है
अपूर्व अनुभव
अविस्मरणीय
अहसास
पहला प्यार।
पत्नी बनकर
हर रिश्ते से जुड़ना
है पहला प्यार
और उसे निभाना
अद्भुत अहसास।