फेसबुक दोस्त
फेसबुक दोस्त

1 min

183
चेहरे पर चेहरे लगाए बैठे हैं,
ये फेसबुकिया दोस्त ,
सामने कुछ हैं ,अंदर कुछ ,
इनकी असलियत में ना है दम,।
फिर भी कुछ मिल जाते हैं अच्छे ,
जो बन जाते हैं दोस्त भी सच्चे,
फिर भी ये छलाओं का है चेहरा ,
इनसे हमेशा बच के है रहना ,।
अक्सर धोखे बाज हैं मिलते ,
फेसबुकिया प्यार जो करते ,
ना रिश्तों की धार समझते ,
काट गर्दन करते नमस्ते ।।