STORYMIRROR

Upama Darshan

Drama

5.0  

Upama Darshan

Drama

फेंगशुई

फेंगशुई

1 min
6.9K


फ़ेंगशुई का चाइना ने जोरों शोरों से प्रचार किया

अंधविश्वास में इसके भारत वालों को जकड़ लिया

गिफ़्ट शॉप्स पर फ़ेंगशुई के ढेरों आइटम दिखते हैं

कछुआ, मेंढक, ड्रैगन और लाफ़िंग बुद्धा बिकते हैं


बुद्धा को लेकर आने से घर में समृद्धि आएगी

ड्रैगन घर में रखने से रोगों से मुक्ति मिल जाएगी

तीन टाँग का मेंढक धन को आकर्षित करता है

चीनी देवता फ़ुक लुक साऊ दीर्घायु दे सकता है


सुनहरी बिल्ली हाथ हिला कर रूठी किस्मत को मनाती है

विंडचाइम लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है

फ़ेंगशुई की इन सब बातों को हमने सहज ही मान लिया

इन आइटम को खरीद चाइना को करोड़ों का व्यापार दिया


अर्थ व्यवस्था चौपट करते चाइना के ये सुन्दर हथियार

आस लगाए बैठे हैं हम कर देंगे ये जीवन में चमत्कार

विश्वास इन पर करने से पहले स्वयं भी थोड़ा विचार करें

चाइना की रणनीति समझ इन हथियारों का बहिष्कार करें


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama