जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी ना जाने किस मोड़ में ले जाती है
ना चाहते हुए भी जिंदगी के कई रंग दिखा जाती है
हमने तो माना सबक है हमारा
जिंदगी का हर फैसला है तुम्हारा
कोई इस मोड़ में मिला मिल जाए तो समझना
वह हमें अपना कहे तो भी कुछ ना कहना
यहां ना जाने कितने रंग हैं
जीवन के हर रंग में पानी कम है
जो सात समुंदर पार रहते हैं
वह दूर से ही पास होते हैं
जो पास है उनकी कमी कुछ खास है
माना जो पास है उनकी कदर नहीं आज है
लेकिन हमारी जिंदगी में उनकी अहमियत कुछ कम नहीं है
जिंदगी हर एक रंग में घुली है
किसी में कम तो किसी में ज्यादा मिली है
माना यह दस्तूर है दुनिया का
यह सबक है जिंदगी का
जिसे हम भूलना चाहे वही मकसद है जिंदगी का।
