STORYMIRROR

Uma Pathak

Others

4  

Uma Pathak

Others

एक औरत की

एक औरत की

1 min
251

एक बेटी बन कर ली जिंदगी

 सोचा ना था कब उस घर की जान बन जाऊंगी

पापा की परी मां की लाडली बन जाऊंगी

भैया के संग खेली मामा मामी की प्यारी नाना-नानी दादा-दादी लाडली बन जाऊंगी 

सफर ऐसे ही बीता सब रिश्ते छोड़ एक पत्नी धर्म निभाऊंगी

नए जीवन की शुरुआत कर नए घर की और अपना नया कदम बड़ाऊंगी

नई उमंग थी नहीं खुशी थी

 नए घर को निभाने की मन में कुछ चाहते भरी थी

पर यह ना सोचा था

उस घर की जिम्मेदारी निभाते निभाते मैं खुद की जिम्मेवारी भूल जाऊंगी

कभी सास ससुर कभी नंद देवर की ख्वाहिशों को

पूरा करते-करते अपनी ख्वाहिशों की बलि चढ़ा आऊंगी

 समय बीतता गया पत्नी से मां बन गई

फिर नया अध्याय शुरू हुआ

 सब रिश्तों को छोड़ मां बन गई

 मां की भूमिका निभाते निभाते और उलझ जाऊंगी

 फिर क्या था कभी पत्नी कभी मां कभी बहू यही जिंदगी थम जाएगी

 सोचा ना था कभी अपने लिए ही जीना भूल जाऊंगी

 एक वह दिन था जब एक छोटी सी चीज की जिद पकड़ना

 आज दूसरों की खुशी के लिए सब कुछ भूल जाना बच्चे ना जाने कब बड़े हो गए

आज वह दिन आया जब हम सास बन गए

फिर क्या था बच्चों को समझ ना आया

हमको एक कोने में जगह देकर हमारा दर्जा बताया


Rate this content
Log in