STORYMIRROR

Uma Pathak

Inspirational

4  

Uma Pathak

Inspirational

पशु पक्षी और प्रेम

पशु पक्षी और प्रेम

1 min
336

हमारे पशु पक्षी 

पशु अगर ना होते ना होती हम को सुविधा

कहां से हम पीते शुद्ध दूध कहां से आती ताकत 

ना जाने कितनों ने हमारे लिए रखी है मन में चाहत


कोई नाच कर कोई गा कर देता मन को सुकून जैसे

नाश्ता मन में मोर मयूर कोयल गाती मधुर गीत

इन सबके साथ होने से बनता है संगीत

जैसे शेर हिरण हाथी यह सब है साथी


वैसे ही हम इनके संग रहे बनके साथी

इनमें भी एकता है हर परिस्थिति में लड़ने की क्षमता है

यह सब मिलकर रहते हैं कोई जंगल में कोई आकाश में

जिंदगी के साथ में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational