पैसा.. खिलाड़ी..!
पैसा.. खिलाड़ी..!
सुनो..!
सुना है...
बड़े मजे हुए खिलाड़ी हो
हर दाव ज़िंदगी की जीतते हो,
चलो..
आज एक दाव फिर हो जाए
मैं अपनी ज़िंदगी की
सारी दौलत लगाऊँ
तुम अपने विपदाओं की
सारी पोटली.. /
प...
एक शर्त है
तुम जीते तो
मेरी सारी धरोहर ख़ुशी की तुम्हारी
और अगर मैं...?
तब तुम अपने सारे दर्द
आजीवन मुझे देते रहोगे,
बोलो..
शर्त मंजूर है...
तो...
पहले पासा तुम फेंको...।
