STORYMIRROR

Dr J P Baghel

Inspirational

4  

Dr J P Baghel

Inspirational

पानी है तो पानी लिख

पानी है तो पानी लिख

1 min
349

वर्तमान की या भविष्य की या फिर बात पुरानी लिख,

भले बुरे की चिंता मत कर जब भी हो आसानी लिख ।१


किसके पास समय है पढ़कर सोचे और विचार करे 

गीत गजल को छोड़ चुटकुले गढ़ या कथा कहानी लिख ।२


जो भी अर्थ निकाले कोई या फिर माने मनमाने 

बहुत प्रशंसक मिल जाएंगे लेखक बन बेमानी लिख ।३


सांच आंच में तपकर पिघला झूठ पनप वट वृक्ष बना,

बूझेगा ईमान कौन अब खुलकर बेईमानी लिख ।४


चले गए वे लोग ज्ञान की बातों में जिनको रुचि थी,

आसपास जो हैं भातीं हैं बात उन्हें बचकानी लिख ।५


बोल बोल कर झूठ जोर से जीत गया बड़बोला वो, 

लिखना है तो श्रोताओं की कैसी थी नादानी लिख ।६


जमी हुई है भीड़ बज रही जहां डुगडुगी जादू की,

जादू है बस खेल, झूठ की उसकी कारस्तानी लिख ।७


खड़ी हुई है आज चुनौती सच को जिंदा रखने की,

देख दूध लिख दूध देखकर पानी है तो पानी लिख ।८


वर्तमान की या भविष्य की या फिर बात पुरानी लिख,

भले बुरे की चिंता मत कर जैसे हो आसानी लिख ।९



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational