STORYMIRROR

नुमाइश

नुमाइश

1 min
484


सब जानते है

चाँद की नुमाइश का सबब

किसी के महबूब का

इंतखाब है यह चाँद

हर चाँद की आजमाइश में

होता है एक नूर

जो तोड़ देता है

दिल के पास बाबस्ता

हर चार दीवारी को

और भेद जाता है

हृदय में कहीं गहरे में

जहाँ कचोटने लगती है

तनहाइयाँ

काटने लगती है

महफिलें

सुकून मिलने लगता है

खुद से बात करने में

आवारा बंजारा बन

दर - दर भटकने में

और तब जाकर

जान पाते है हम

इस चाँद की नुमाइश को


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance