नफरत
नफरत
जिसने मुझे रुलाया है,
वो भी कभी खुश नहीं रह सकती ,
इसे मेरी बद दुआ मत समझना,
इसे मेरी नफरत समझना।।
हम तो माफ कर देंगे,
तेरी हर गलतियों को,
तेरी हर चाल को,
लेकिन खुदा सब देख रखा हैं,
वो कभी नहीं माफ करेगा।।
जैसा किया हैं वैसा ही आगे आएगी,
मुझे आज रुलाया हैं,
एक दिन तुम भी रोओगी,
ये बात याद रखना।।
