तितलियां वर गा
तितलियां वर गा
गाने ऊपर गाना प्रतियोगिता के लिए
गाने की धुन -यार मेरा तितलियां वर गा
वो जाने क्या क्या खावे जग मान दा..
वो नी पर किसी से भी डर दा..
वो नी पर किसी से वी डर दा..
कदे सॉप खॉन्दा है
कदे चुहे खॉन्दा है
पडौसी मेरा
निकम्मा ईक नम्बर दा
पड़ोसी मेरा
निकम्मा ईक नम्बर दा......
(अंतरा) पता नहीं जी किचन में
इसके क्या क्या पकता है
क्या क्या पकता है
पड़ोसी मेरा सारे
जानवरों को सफा करता है।
सफा करता है..
मारकर पकाने वाले अब तो
दिन चले गए..
दिन चले गए..
जिंदा को ही निगल कर
ये पेट भरता है,
पेट भरता है..
दुनिया मानती है जानवर इससे बचा ना कोई
इसका पेट नहीं असुर का कुआं है कोई
कुत्ता छोड़ा ना छोड़ी इसने बिल्लियां
किसी पर रहम नहीं करदा
कभी सांप खॉन्दा है
कभी चूहे खॉन्दा है
पड़ोसी मेरा निकम्मा ईक नंबर दा
पड़ोसी मेरा निकम्मा ईक नंबर दा
