STORYMIRROR

Neeta Chavda

Others

3  

Neeta Chavda

Others

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
148

करोगी मोहब्बत तो घर भी छोड़ना पड़ेगा

तुम्हारे साथ ये शहर भी छोड़ना होगा

टूट जायेगा फिर घर वालों से रिश्ता

माँ के हाथों के निवालों से रिश्ता

अंजान शहर में ये मुकाम भी मर जायेगा

भूख लगेगी तो प्यार भी मर जायेगा

बुलायेंगे घर वाले तो घर लौट जाओगी

हमें ठुकराकर अपने शहर लौट जाओगी

हम पर आएगा तुझे बहकाने का इलज़ाम

लड़की पर नहीं आता भागने का इलज़ाम

फंस जायेंगे फिर हम ज़माने के चक्कर में

जवानी निकल जाएगी थाने के चक्कर में

अपने बयान से फिर तू पलट जाएगी

मेरी ज़िन्दगी जेल में कट जाएगी

उम्र गुजरे जेल मैं ऐसी नौबत ही क्यों आये

हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये


Rate this content
Log in