नन्ही परी
नन्ही परी
पहली बार माँ बनने का एहसास नया था
एक नन्ही परी जब आई मेरे गोद में।
लग रहा था दुनिया की सारी खुशी मिल गई
जब उसके नन्हे-नन्हे हाथो ने स्पर्श किया मुझे।
वात्सल्य से परिपूर्ण हो गया मन मेरा था
रातो की नींद खो गई थी मेरी पर
उसके लिए जगना अच्छा लगता था।
जब भी उसके चाँद से चेहरे को देखती,
लौटता मेरा बचपन नजर आता था।
