STORYMIRROR

Nalini Mishra dwivedi

Drama

3  

Nalini Mishra dwivedi

Drama

नन्ही परी

नन्ही परी

1 min
410

पहली बार माँ बनने का एहसास नया था 

एक नन्ही परी जब आई मेरे गोद में।


लग रहा था दुनिया की सारी खुशी मिल गई 

जब उसके नन्हे-नन्हे हाथो ने स्पर्श किया मुझे।


वात्सल्य से परिपूर्ण हो गया मन मेरा था

रातो की नींद खो गई थी मेरी पर

उसके लिए जगना अच्छा लगता था।


जब भी उसके चाँद से चेहरे को देखती,

 लौटता मेरा बचपन नजर आता था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama