STORYMIRROR

Nalini Mishra dwivedi

Comedy

4  

Nalini Mishra dwivedi

Comedy

हाय रे स्मार्टफोन

हाय रे स्मार्टफोन

1 min
374


 जब से फेसबुक व्हटसअप का जमाना

 तब से मिलने लगा बेस्वाद खाना

 पहले बीवी छप्पन भोग तैयार करती थी

अब तो चावल, दाल, रोटी ही मिलती है।


कभी दाल जली मिलती तो

कभी चाय मे चीनी नही मिलाती है

पूछने पर कहती है कि मैं भूल गई,

व्हटसअप पर बीजी थी।


पहले जब ऑफिस से आता था

उसे सज-सँवर कर बैठा पाता था

अब तो स्मार्टफ़ोन पर लगे पाता

 कहने को रहते है हम साथ,


पर व्हटसअप पर एक्टिव रहती दिन रात

पहले मायके तक बात देर से जाती थी

अब तो चंद मिनटों में पहुंच जाती है

अब तो रात को भी मुझे अलग कर

स्मार्टफ़ोन लेकर सोती है।


आज तो हद हो गई यार

मैंने बोला छोड़ दो ये स्मार्ट फोन, 

इसकी लत है खराब

सुन कर मेरी बात, 

बीवी हो गई गुस्से से लाल

छोड़ दूगी आपको पर,

यह स्मार्टफ़ोन नही छोड़ूगी।


सुनकर उसकी बात

घूम गया मेरा दिमाग

देखा जब स्मार्टफ़ोन की तरफ, 

तो वह मुझे चिढा रहा था

देख तेरी बीवी हो गई मेरी

और मै आंसू बहा रहा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy