जिंदगी
जिंदगी

1 min

138
गुलाब की पंखुड़ियों की तरह
बिखर जाती है जिंदगी
लम्हा लम्हा तड़पाती है जिंदगी
इस गुलाब की खुशबू की तरह
एहसास दिलाती है जिंदगी
प्यार का प्रतीक है गुलाब
ये बताती है जिंदगी
किसी अनजाने को अपनी
बना जाती है जिंदगी ।