नित नई चुनौतियां
नित नई चुनौतियां
नित नई चुनौतियां
नित नए आयाम ।
सरपट भागती ज़िंदगी,
नहीं कहीं आराम ।
किसी को है सितारों की चाहत,
कोई छूना चाहता है चांद ।
नित नई चुनौतियां
नित नए आयाम।
पार करते टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडियां,
ऊंचे पहाड़ और नदियां।
किसी की हिचकोले खाती कश्ती,
किसी की मुट्ठी में है आसमान।
नित नई चुनौतियां
नित नए आयाम।
राह में आती कठिन डगर,
कट जाता है जिंदगी का सफर ।
डालने से मजबूत सपनों की नींव,
बन जाती है सफलता की इमारत।
नित नई चुनौतियां
नित नए आयाम ।
सरपट भागती ज़िंदगी
नहीं कहीं आराम ।
