STORYMIRROR

Archana Nema

Inspirational

3  

Archana Nema

Inspirational

कथनी और करनी

कथनी और करनी

1 min
316

कहते है मंज़िलों की आस

अनवरत प्रयास बिना अधूरी है


पर पल दो पल ठहर कर

अपनी सामर्थ्य का आकलन भी जरूरी है


यूँ तो

कहना और करना दो अलग सोच है


कभी कहना आसान तो करना मुश्किल

कभी करना आसान तो कहना मुश्किल


कहने और करने की कड़ी को 

मज़बूती से जोड़ता है दायित्व


जिस दिन..

कथनी और करनी समान हो जाएं

सफल होगा आपका अस्तित्व 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational