STORYMIRROR

Taj Mohammad

Abstract Children

4  

Taj Mohammad

Abstract Children

निश्छल मन होता है मां का।

निश्छल मन होता है मां का।

2 mins
408

बड़ा ही निश्छल मन होता है माँ का जल की तरह।

हर रिश्ते में ही ढल जाती है वह सब रंग की तरह।।1।।


कभी जो आती है मुसीबत उसके बच्चों पर कहीं।

लड़ जाती है माँ जीवन में सबसे ही जंग की तरह।।2।।


चाहे कोई भी साथ दे या ना दे इस जीवन में तुम्हारा।

माँ तो साथ देती है तेरा हमेशा तेरे साये संग की तरह।।3।।


अपना सब कुछ ही त्याग देती है वह अपने बच्चों के लिए।

माँ होती है इस दुनिया में बिल्कुल ही रब की तरह।।4।।


सभी को दिख जाएंगे यकीनन तेरे गुनाह इस वारदात में।

एक माँ ही हैं जो दोष ना देगी तुझे यहाँ सब की तरह।।5।।


सारे रिश्ते छोड़कर जाएंगे तेरी मुफलिसी में तुझको।

एक माँ ही है जो तेरा साथ देगी तेरे जिगरी दोस्त की तरह।।6।।


थक जाए जो तू रिश्ते निभाने में कभी आना माँ के पास।

आँचल इसका शज़र है सुकून देगा तुझे छाँव की तरह।।7।।


सब कुछ ही बट जाता है भाइयों में घर के बटवारे के वक्त।

एक माँ ही नहीं बटती है भाइयों में दौलत की तरह।।8।।


खुदा की खुदाई भी कम पड़ जाए शायद जहां में तेरे लिए।

माँ की ममता कभी कम होती नहीं गहरे समुंदर की तरह।।9।।


वक़्त के साथ रिश्ते भी बदलने लगते है तेरी अमीरी- गरीबी में।

एक माँ का रिश्ता ही नहीं बदलता दुनिया में शोहरत की तरह।।10।।


रखना तू हमेशा जीवन में अपनी माँ को हर पल अपने पास।

खुश रहेगा सदा तू एक माँ ही होती नहीं बस गम की तरह।।11।।


इक छोटी सी इल्तिज़ा है मेरी दुनिया में तुम सभी से मेरे यारों।

माँ का रखना हमेशा ध्यान अपनी सांसों में धड़कन की तरह।।12।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract