STORYMIRROR

Neha Yadav

Romance

5.0  

Neha Yadav

Romance

नैन पिया

नैन पिया

1 min
481




थके थके है नैन पिया,

तू आ जाए तो मिल जाए चैन पिया

धूमिल धूमिल अंखियों की

चमक बढ़ जाए तुझे देख पिया

थके थके है नयन पिया

तू आ जाए तो मिल जाए चैन पिया

हृदय का मेल तुझ संग जब हुआ पिया

मिल गई मुझे जीवन की प्रीत पिया

ग़ज़ल तेरे लबों की सुन जब

मनमुग्ध हो गई मै पिया

थके थके है नैन पिया

तू आ जाए तो मिल जाए चैन पिया

बदरा जब इतराता है

आसमां पर जब छाता है

बनके बूंद जमीं पर जब बरस जाता है

पावन हो जाती है धरती प्रेम मिलना की बूंदों से

ऐसे ही भा जाता मुझको तेरे मेरा मिलन पिया

थके थके है नैन पिया

तू आ जाए तो मिल जाए चैन पिया।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance