शुभ कामनाएं अपार
शुभ कामनाएं अपार
वही शुभ घड़ी है आज,
जन्म-जन्मांतर को,
जब आप दोनों ने थाम लिए थे,
एक दुजे के हाथ,
अपनी कुल वधू के स्वागत को,
आतूर था परिवार,
आप दोनों को विवाह की वर्षगांठ की
शुभ कामनाएं अपार.
जोड़ी मानो राम-सिया सी,
उमा-शंकर सा आप में प्यार,
बस यूँ ही बना रहे,
आप दोनों का साथ और प्यार,
शिव शंभू से यही विनती करे कल्याणी बारंबार,
आप दोनों को विवाह की वर्षगांठ की
शुभ कामनाएं अपार।

