हाथ में हाथ लेकर
हाथ में हाथ लेकर
सनम हाथ में हाथ लेकर तुम्हारा,
सनम घूमना सारा देश तो हमारा।
जब भी शाम को घर आये घर में,
बाजार जाकर गोलगप्पे भी खाने।
हाथ थामकर सैर सुबह है करना,
सुबह का नाश्ता तेरे साथ करना।
दोपहर का लंच दफ़्तर में करना,
रात को डिनर साथ-साथ करना।
छुट्टी वाले दिन साथ-साथ रहना,
सुबह से रात साथ-साथ बिताना।
हाथ में हाथ सनम तमाम उम्रभर,
संग है रहना सनम तमाम उम्रभर ।

