तेरी तस्वीर
तेरी तस्वीर
ये जो दीवार पर टंगी तेरी तस्वीर है,
मेरी यादों का आइना है,
जो देखूं बार बार इसको,
दिखता अक्स इसमें मेरा है,
तेरे चेहरे की हंसी बढ़ाती खून की रवानी है,
तेरी आंखों की चमक बताती मन की कहानी है,
जवानी से अधेड़ होने के सफ़र की,
कहती हमारी पूरी कहानी है।

