STORYMIRROR

shiv pandey

Romance Inspirational

3  

shiv pandey

Romance Inspirational

आजमाया तो पछताना पड़ेगा।

आजमाया तो पछताना पड़ेगा।

1 min
170

अज़ल से चल रहा है इश्क का सफर

 मगर तुमको ये भी समझाना पड़ेगा।


करते हो गोरों सा सुलूक साथ मेरे

इस बात का एहसास दिलाना पड़ेगा।


अगर मिला तुम्हें तुम सा कोई कभी

मुझे तुम्हें समझाना तो नहीं पड़ेगा ।


मेरी कोई बात मान न रही है अब वो

अब तो उसकी मम्मी से बताना पड़ेगा।


शिव (भोले ) पर यकीन तो है उसे

लेकिन फिर भी देखो आजमा रही है । 


कोई बताओ उसे शिव की तरह इस

शिव को 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance