लक्ष्य
लक्ष्य
तुम सदैव छूते रहो ऊँचाई को
की तुम कुछ ऐसा कर जाना ।
अपने सपने को तुम मेहनत से
अपना सपना साकार कर जाना ।।
लोगो की बातो पे ध्यान न देना
तुम अपने लक्ष्य पे खो जाना ।
कठिनाई तो आयेंगी ही रास्ते पे
मगर तुम अपने लक्ष के प्रति
अडिग हो जाना... ।।
कुछ घर की परेशानी कुछ लोगो
की बातों से ध्यान भटकता है ।
मगर रहना तुम तटस्थ अपने
लक्ष्य के प्रति और तुम अपने
लक्ष्य का ही हो जाना...... ।।
