इक आस
इक आस
1 min
353
हो मुझमे तुम इक आस बनकर
कैसे कहूँ रहने लगे हो ख़ास बनकर
जब भी लगता मर सा गया अंदर से कुछ
जी उठती हो मुझमें तुम हसीं साँस बनकर
ये गुलाब ये इजहार ए इश्क नहीं कर सकता यार
मगर समझो जी नहीं सकता तिरा काश बनकर
तुझसे दूरी भी कयामत है ये हिज्र ए लम्हें जियूँ गर
तो अजाब रंज पी रह जाऊँगा फ़क़त उदास बनकर
शिव तुम फूजूल ही मलाल करते हो ये सब पर
अरे यार जिंदा है यहाँ पे हर कोई लाश बनकर।
