वीरों की कुर्बानी
वीरों की कुर्बानी
सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा
तुम हिंदू राष्ट्र का नारा लगाओ ।
इज्जत दी है वीरों ने जो हमें
उसे दिल से कभी न मिटाओ ।
देख वीरों के बलिदान को तुम
इसे तुम अपना आदर्श बनाओ ।
देश में भरे पड़े हैं गद्दार बहुत
तुम इनकी बातों में न आओ ।
आपस में हो भाई चारा भाइयों
आपस में ही न लड़ मर जाओ ।
वीर भगत, चंद्रशेखर और
सुखदेव को तुम ना भुलाओ ।
नफ़रत के तुम बीज ना बोओ
तुम आपस में मत लड़ जाओ ।
नेहरू, गांधी और जिन्ना की
तुम गलतियों को न दोहराओ ।
रख के वीरों की कुर्बानी का मान
तुम मातृभूमि को स्वर्ग बनाओ ।
सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा
तुम हिंदू राष्ट्र का नारा लगाओ ।
