साहित्य संवेदक "जननायक" !
साहित्य संवेदक "जननायक" !
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
जो बाते सीधी ना कहपाते
कविमन से वो कहलवते
सच को सच कहने की साहस
थे ये जननायक के गुण
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
व्यक्तित्व का रूप निराला
विचारधाराओं अलग का साथ
अच्छा कार्य अच्छा विचार
सराहना करते खुलकर
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
चूकते नहीं विरोध अतिवादिता का
बांग्लादेश निर्माण "अभिनव चण्डी दुर्गा"
मंशा सता केंद्रित हाथ का
विवेकपूर्ण प्रहार किया
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
मन में रखते कुछ नही
उदारता जीवन मूल्यों पे विश्वास
कुशल वक्ता हाजिर जवाब
विनोदप्रिय भी नहीं कम
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
देखा छाया चीनी साम्राज्यवाद
तिब्बत झेला हुआ बाद हमला
हिंदुत्व व संस्कृति से नाता
रंगे मन उठी आवाज
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !!
राजनीतिक दलदल से दूर
कहलाए अटल "जननायक"
कविमन विरल राजनेता
राजनीति गहरे सरोकार
साहित्य संवेदक जननायक !
