STORYMIRROR

Monika Lambekar

Romance Fantasy Others

4  

Monika Lambekar

Romance Fantasy Others

बस यही दुआएं मेरी

बस यही दुआएं मेरी

1 min
343

तेरी याद में पल पलजिया करते है

नजरो से हो दूर तू तो खुद से खफा रहते है

बेरंग फीका सा लगता हर समा


तू करीब हो तो धूप में बरसात होती है

बंजर जीवन खेतो सा सजाना चाहूं

तेरे नाम का सिंदूर भर दुनिया अपनी बसाना चाहू


हर पल अब तेरे संग कटे

चाहूं जो सुकून वो तुझ में दिखे

हो तेरी बाहों में हर सुबह हर रात मेरी

तेरा रहे साथ हर मौसम हर हाल

बस यही अब दुआएं मेरी...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance