आसान नहीं होता
आसान नहीं होता


आसान नहीं होता
तूफान से कश्ती निकालना
हर राह पर दुःख पा कर
खुद को संभाले रखना,
कोई न हो साथ तब
खुद खुद का सहारा बन जाना,
हर कोई जब तोड़ता रहे
खुद अपनी हिम्मत बनना,
सीने में दर्द छिपाए
आंखो में आंसू छिपाए
झूठी खुशी जताना,
ठीक न हो कुछ तब
ठीक है सब यूं ही कह देना,
जब जिंदगी हो कठिन
तब हर पल उससे झुंजना
आसान नहीं होता...