*तुम ही मेरे खास हो*
*तुम ही मेरे खास हो*


तुम नई आस हो
खुशियों की सौगात हो
फूलों में खुशबू है जितनी
इस कदर तुम मेरे पास हो
तुम हसीन ख्वाब हो
तारों में आफताब हो
तुम सा नहीं है कोई
सुनो, तुम ही मेरे खास हो
तुम हो मेरे हर ख्यालों में
तुम मेरी हर सांस हो
मेरी चमकती आंखो में
छिपा तुम वो राज हो
तुम मेरा प्यारा एहसास हो
सुनो, तुम ही से मेरे जज़्बात है
तुम हो तो मैं हूं
बिन तुम्हारे ये जिंदगी दुश्वार है...