तुम
तुम
मैं रंग वही
जिसके इंद्रधनुष तुम
मैं अक्स वही,
जिसकी पहचान हो तुम,
मैं इश्क वही,
जिसकी इबाबत हो तुम,
मैं सफर वही,
जिसकी मंजिल हो तुम,
मैं इंतहा वही,
ज़िसमें बेइंतहा हो तुम।
मैं कहानी वही
जिसका किरदार तुम
मैं डोर वही
जिसका सिरा तुम।

