नारी
नारी


इरादे बुलंद है उसके भी,
देखने में सुंदर प्यारी है
नए भारत कि तरह बुलंद,
आज की नयी नारी है
ज़रूरत नहीं इन्हे किसी की,
दम है इनकी हर बात में
जो पाया है ख़ुद से कमाया है
नहीं मिला किसी खैरात में
चाँद तक तो पहुँच ही चूकि है
अब उसके आगे जाने की तैयारी है
नए भारत की तरह बुलंद,
आज की नयी नारी है
इरादे बुलंद है उसके भी,
देखने में सुंदर प्यारी है
नए भारत कि तरह बुलंद,
आज की नयी नारी है।