मुझे माफ कर दो
मुझे माफ कर दो
माँ मुझे अब माफ कर दो माँ
मेरी गलतियों को माफ कर दो माँ
हाँ माँ हूँ मैं आप का कुसूरवार
अब मांगता हूँ माफी सौ-सौ बार
हुई थी मुझसे बड़ी भूल
गया जो मैं आपको भूल
पैसो के पीछे भाग कर
गया मैं आपको छोड़ कर
गया था मैं अकेला छोड़कर
आपका प्यारा दिल तोड़कर
आपकी तब बहुत याद आई
विदेशी भूमि मुझे लगी पराई
दुख था तुम्हें अकेलेपन का
हो गया एहसास मुझे भी इसका
गया था आपकी खुशियां छीन कर
फिर चैन मैंने भी नहीं पाया वहां पर
मां तुम ही मेरा दुख हरती हो
सदैव यही तो तुम कहती हो
सुबह का भूला शाम को आये
घर तो कभी भूला ना कहलाए
मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ
मेरी हर भूल को स्वीकार करता हूँ
मां अब तो मुझे तुम माफ कर दो
मेरी गलतियों को अब माफ कर दो
मां मुझे ममत्व का वो स्पर्श दे दो
गोद में सर रखके सोने का हक दे दो
हाँ माँ हूँ मैं आपका कुसूरवार
अब मांगता हूँ माफी सौ-सौ बार।
