गाने ऊपर गाना मेरा गाना
गाने ऊपर गाना मेरा गाना
1 min
361
कुछ इंसानों की है ये फितरत पुरानी
या है धोखा या है बेईमानी ।
किसी के दिल से मतलब न इनको
कुछ कहो तो समझे न किसी को
इनके लिए है अपनी जिंदगानी
या है धोखा या है बेईमानी ।
काले दिल वाला क्या कर रहा था
कुछ ना इसको समझ आ रहा था
वादे पुराने बातें पुरानी
या है धोखा या है बेईमानी ।
इस बुरी नियत वाले परेशां करते हैं
सभी को दगा और दुख देते हैं
दूर रहना इनसे गलत है करनी
या है धोखा या है बेईमानी ।
कुछ इंसानों की है ये फितरत पुरानी
या है धोखा या है बेईमानी
मूवी- द ग्रेट गेम्बलर
धुन- दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी