STORYMIRROR

Pushpa Srivastava

Children Stories

3  

Pushpa Srivastava

Children Stories

स्वच्छ हवा

स्वच्छ हवा

1 min
409

        

ये जीवनदायिनी उन्मुक्त प्यारी हवा

बहती रहती निरंतर ये स्वच्छ हवा

सबके प्राणों में संचार करती हवा

निर्मल, मदमस्त ये स्वच्छ हवा।

सभी राज्यों की सब सीमायें तोड़ती

दूर-दूर तक निरंतर गतिशील ये बहती

गंध में,दुर्गंध में, सुगंध में रत हो बहती

सब कुछ अपने अंदर ही ये समेटती।

पहाड़ों, चट्टानों में तेज-तेज बहती हवा

हमारी सांसों में प्राण दीप जलाती हवा

भेदभाव की सब दीवार गिराती ये हवा

वंदनीय जीवनदायिनी है ये हमारी हवा।

वर्षों से नित भागदौड़ करती ये हवा

झूमती, मदमाती, इतराती हुई ये हवा

उत्साह में भर चढ़ती उतरती ये हवा

अपनी ही धुन में मस्त गाती ये हवा।

फूलों में खुशबू भर अठखेलियां करती

सबको अपनी खुशबू है बांटती फिरती

किसी से कभी भी हवा नहीं है डरती

निरंतर गतिशील हो सदैव बहती रहती।

मस्ती में उड़ती महकती फिरती ये हवा

वातावरण को हमेशा शुद्ध बनाती ये हवा

शरारत करती सबको सहलाती ये हवा

कानों में धीरे से गुन-गुन-गुनगुनाती हवा।

सबके जीवन में उत्साह भरती हवा

अकेलेपन में भी साथी बनती ये हवा

सब के प्राणों की प्राण होती है ये हवा

निरंतर जीवनदायिनी हमारी ये हवा।



Rate this content
Log in