STORYMIRROR

Krishna Basera

Romance

3  

Krishna Basera

Romance

मुझे आज भी नहीं पता

मुझे आज भी नहीं पता

1 min
420

उसकी सिर्फ़ एक मुस्कान के दीदार को

मुझे बार-बार हार जाना अच्छा लगता है


अकसर उसके दिलनशीं ख्यालों में खोकर

मुझे धीमे धीमे से गुनगुनाना अच्छा लगता है


अपने ग़म वो बाँटता है खुशियों में साथ हँसता है

मुझे आज भी नहीं पता कि वो मेरा क्या लगता है


ख़ामोशियों के दरमियाँ भी हज़ारों वो बातें करता है

फ़लक का माहताब बन के चाँदनी मेरी रातें करता है


बेताबियों के लम्हों में जुबाँ पर वही एक नाम होता है

फ़ासलों में रहकर भी वो हर पल सुबहों शाम होता है


ख़्वाबों की कश्ती में सफ़र वो साथ-साथ करता है

मुझे आज भी नहीं पता कि वो मेरा क्या लगता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance