पहली मुलाक़ात
पहली मुलाक़ात


वो जुगनुओं सी चमकती दो आँखें
पल में सदियों की कहानी कह गयी
फ़िज़ाओं में घोलकर इत्र इश्क़ का
महक वो एक ऐसी रूहानी दे गयी
सिले हुये लबों से भी होने लगी बात थी
कुछ ऐसी उनसे वो पहली मुलाक़ात थी ।
वो जुगनुओं सी चमकती दो आँखें
पल में सदियों की कहानी कह गयी
फ़िज़ाओं में घोलकर इत्र इश्क़ का
महक वो एक ऐसी रूहानी दे गयी
सिले हुये लबों से भी होने लगी बात थी
कुछ ऐसी उनसे वो पहली मुलाक़ात थी ।