STORYMIRROR

Meera Raikwar

Romance

4  

Meera Raikwar

Romance

हजार बार

हजार बार

1 min
286

कहते हो तुम सुर्ख लबों से

ले लो मेरा नाम मेरे सामने

देेखोगेे गर झांक कर

दिलोंं-जांं के रेजा रेजा पे लिखा है 

तेेरा नाम एक बार हजार बार


लेती हूंं अकेले में तेरा नाम हजार बार

लिख लिख चूमती हूंं लबों सेे बार बार

उलझ जाता है हया के दामन में

कैसे लूं तेरा नाम एक बार हजार बार


क्यों आ जाती है हया तुुुम्हारे सामने 

लरजती हैं क्यों आखें तुम्हारे सामने

क्यों दब जाते हैं ओंठ हया से

क्यों उठता है तुफां एक बार हजार बार


तेरे प्यार का जूनून गिरा देता है 

हर एक दीवार अकेले में

चूम लेती हूूं तुम्हारे नाम को

आ जाओ गले लगा लूं एक बार हजार बार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance