दीदार
दीदार
शब-दिन मुखडा दीदार करें दिदार के बाद
दिल बहक गया है उनके दीदार के बाद
हालेे दिल हकीकत न पूछिये क्या है
जाने कहां खो गई उनकेे दीदार के बाद
होश मेंं हूं जिंदा या बेहोश हूं
दीवाना हो गया हूं उनके दीदार के बाद
बेचैन हो गया हूं तड़प तड़प कर
झलक मिल जाये उनके दीदार के बाद
मयखार बन गया हूं दीदारे गम से
मिल जाये राहत उनके दीदार के बाद।

