सरिता
सरिता
1 min
257
सरिता जब तुम
पर्वत का वक्षस्थल चीर
धरा पर अवतरित होती हो
वेगवती अल्हड़ नारी सी
तुम प्रतीत होती हो
सर्पिल मोडों पर टकरा कर
कलकल मृृृृदुल हास्य तुम सूनाती हो
अनेक लवणों से परिपूर्ण जल
स्वच्छ शीतल निर्मल हो
प्राणों को जीवन देता स्वरुप
आबाध गति से बहती तुम हो
कलकल छलछल करती तुम
अपने में समाती निर्माल्य हो
कहीं तीव्र कहीं मंथर गति से
मगर बहती तुम निरंतर हो
सब कुछ छोड़ सिंधु जलकण में
समा जाने को तत्पर लगती हो
सरिता जब तुम पर्वत का
वक्षःस्थल चीर धरा पर
अवतरित होती हो
वेगवती अल्हड़ नारी सी
तुम प्रतीत होती हो
