मोहब्बत वो बारिश है
मोहब्बत वो बारिश है
जिसमें लम्हा लम्हा भिंगी पलकों पे गुज़रे,
महक सौंधी सी रूहानी चाहतों पे बिखरे,
समाई तस्वीर जिनमें चाँद-सितारों पे ठहरें,
फ़िज़ा कि गुलाबी बारिश मानिंद ....
शब-ताब रूखसार पे निखरे,
कि रिम-झिम बारिश में नर्म सौगात मुहब्बत का बहें!
यूँ अमीक़ एहसास हर बारिश में वो मुहब्बत है..।।

