STORYMIRROR

Sirmour Alysha

Drama Romance

4  

Sirmour Alysha

Drama Romance

‘ख़ुदा बन जा

‘ख़ुदा बन जा

1 min
247

मेरे गान धुन - ख़ुदा बन जा


क्यों दिखे तू राह में है

अक्स तो है की तुझ सा कहीं है

सांसों में अब भी तेरी हसीं हैं ओ जानेजाँ.... 


कद़मे बिन कद़मे खल रही हैं

रब तो है बस तू ही जमीं है

तुझमें सुरूर तमाम तिश्नगी हैं जानेजाँ.... 


तू ही तू हैं मसर्रत मेरा

मुझमें ही जुदा तू कहीं

बन के सिर्फ मेरे बंदगी

दे दे दिलकशी


खुदा बन जा रहनुमा बन जा

उल्फ़त में मुझको फ़िदा कर जा

खुदा बन जा रहनुमा बन जा

उल्फ़त में मुझको फ़िदा कर जा


तू जब दुखा था हा...... 

दुआ बन गया था

तू मिला जो रोया है कभी

अक़ीदा पे शक न यूं


कामिल से अब भी गुफ़्तगू है

मैं तेरी और मेरा सिर्फ जां हैं

टूट के भी मुझमें बुना हैं जानेजाँ.... 


मरना चाहूँ मैं तुझमें शामिल 

आसरा तू, तू ही मेरा साहिल

सरगोशी अब सिमटा मुझसे तू भी जानेजाँ


खुदा बन जा रहनुमा बन जा

उल्फ़त में मुझको फ़िदा कर जा

खुदा बन जा रहनुमा बन जा

उल्फ़त में मुझको फ़िदा कर जा


लघु फिल्म - It Happen In Culcutta

धुन - दुआ बन जा



साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama