STORYMIRROR

Sirmour Alysha

Others

4  

Sirmour Alysha

Others

एक वरदान

एक वरदान

1 min
391

उर्दू की तासीर ज़हन में है गहरा

पन्नो पे अल्फ़ाज़ मेरे इनसे ही उभरा

बेतरतीब से हर्फ़ इन तसव्वुर में जिया

ग़ालिब एलिया के तालीम मे दिल भरा,,


हा उर्दू मान है गर हिंदी मेरी पहचान हैं

उर्दू ज़ीस्त की अहम वज़ह तो...

हिंदी मेरे जिने की छोटी छोटी कड़ियां हैं

है तो अज़ीज़ उर्दू फ़ारसी गर...

मज़ीद हिंदी तो मेरी माँ की दि हुई वरदान है

अंग्रेज़ी उर्दू हे महज़ लफ़्ज़ों तहरीर की आकर्षण गर...

हिंदी के बिंदू से भी अंदाज़-ए-ज़िंदगी की आकर्षण हैं.


Rate this content
Log in