मन करता है
मन करता है
मन करता है मन करता है...
रंगीन रंगोली जैसे जीवन में रंग घोल जाए,
कलियों की तरफ फिर से खिल जाए,
आसमान में सतरंगी रंग भर जाए भँवरों तरह फिर से गुनगुनाए,
फूलों की खुशबू की तरह फिर से महक जाए,
परिंदों की तरह फिर से उड़ जाए,
आसमान में खुली हवा में पंख फैलाए,
आजादी का जश्न मनाए,
बारिश में मोर मोरनी बन ता ता थैया नाच नचाए,
कश्मीर की प्यारी वादियों में झूम जाए,
जन्नत की अप्सरा बन जन्नत की सैर कराएं,
माउंट आबू की बर्फी की पहाड़ियों में अपना खेल रचाए,
मन करता है झूमे नाचे गाए।
