STORYMIRROR

Monika Baheti

Inspirational

4  

Monika Baheti

Inspirational

मेरी बहने ही मेरा भाई बनकर हर

मेरी बहने ही मेरा भाई बनकर हर

1 min
282

रक्षाबंधन बेशक भाई बहनों का त्यौहार है,

परंतु जिसका भाई ना हो उसकी बहनें ही उसकी भाई होती हैं,

मेरा भी कोई भाई नहीं है,

लेकिन मेरे पास मेरी प्यारी तीन तीन बहनें हैं,

मैं भी हर रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से अपनी कलाई पर उनकी रक्षा करने का धागा बंधवाती हूं,

और उनकी कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हू,

 हम बहने कोई भी मुश्किल में एक दूजे के लिए इस दुनियां से लड़ जाती है,

 हर तूफान में एक दूजे का हाथ थामकर तुफानो का रुख मोड़ कर दिखाती हैं,

 मेरी बहने पिता, भाई, बहन, मां, दोस्त सब कुछ बनकर मेरा साथ हर पल निभाती हैं,

 मेरी बहनें हर घड़ी हर पल एक भाई होने का फर्ज निभाती है,

 रक्षा बंधन पर रक्षा का वचन देकर मेरी बहने ही भाई का फर्ज निभाती हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational