STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Romance Tragedy

4  

Dinesh Dubey

Romance Tragedy

मिलने का वादा

मिलने का वादा

1 min
356


मिलने का वादा वो करके ,

मुकर गए ,

ख्वाबों की दुनिया दिखाकर ,

निकल गए,

ये कैसी है वादा खिलाफी ,

दिलबर की,

आंखो में सागर भर कर ,

निकल गए,।

फिर भी दिल न माने देने ,

बद्दुआ उनको,

उनको पाने में सालो जो ,

निकल गए,।

काश मिल जाए जो फिर से,

मेरे दिलबर,

एक बार पूछ तो लेता उनसे ,

क्यों ऐसे गुजर गए,।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance