STORYMIRROR

Chitransh Waghmare

Action

3  

Chitransh Waghmare

Action

मिला नहीं संवाद

मिला नहीं संवाद

1 min
28.8K



कई दिनों से मिला नहीं है

मित्र मुझे संवाद तुम्हारा ।।


नकली पहचानों का बोझा

धरे हुए हो अपने काँधे,

या फिर चलते अलग राह पर

अनुभव की गाँठों को बाँधे ?


कुछ मौलिकता बची हुई है,

या कि हुआ अनुवाद तुम्हारा ।।


क्या धुंधली अभिलाषा लेकर

महाशून्य में ताक रहे,

या फिर बढ़कर किसी शिखर की

ऊँचाई को आँक रहे ?


मन में चिडिया चहक रही है,

या साथी अवसाद तुम्हारा ।।


क्या मन हुआ तुम्हारा शहरी

या गाँवों में रचे- बसे हो,

गाँवों – से उन्मुक्त बने या

शहरों जैसे कसे – कसे हो ?


क्या शहरों ने छीन लिया है,

मिसरी जैसा स्वाद तुम्हारा ।।


अंतर्मन में अपनेपन के

क्या अब भी सन्दर्भ बचे है ?

अंतर के मंगल घट पर क्या

नेह भरे साँतिए रचे है ?


याकि प्रेम करना लगता है,

तुमको ही अपराध तुम्हारा ।।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action