STORYMIRROR

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

1 min
13.7K


अच्छा लगता है अपने से

बातें करना भी।


हाल पूछना अपना ही,

बतलाओ कैसे हो ?

कुछ बदले हो या अब भी

वैसे के वैसे हो ?


अच्छा है अपने ही भीतर,

ज़रा उतरना भी।


अच्छा है मन की नदिया की

आवाज़े सुनना,

औ' नदिया के छोर बैठकर

अपने को गुनना ।


भूली-बिसरी गलियों से

इक बार गुज़रना भी।


अच्छा है अपने को ही

अखबारों सा पढ़ना,

खुद से सबक सीखकर खुद ही

अपने को गढ़ना ।


देख-देख मन के दर्पण में

ज़रा सँवरना भी।


कभी गुज़रना अपने मन की

संकरी गलियों से,

बातें करना ज्यों अपनी ही

वंशावलियों से ।


चलते चलते सुस्ताना भी

ज़रा ठहरना भी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational