भारत के वीर
भारत के वीर
भारत के वीर सपूतों पर हम गर्व करते ,
भारत के वीर सपूतों पर पूरा भारत गर्व करता,
यह वीर सैनिक रात दिन हमारी सीमाओं की रक्षा करते,
यह वीर सैनिक जब पूरा भारत सोता
तब भी जागकर सीमाओं की रक्षा करते,
यह वीर सैनिक कठिन ट्रेनिंग के बाद सैनिक बनते,
यह वीर सैनिक देश प्रेम से ओतप्रोत होते,
वीर सैनिकों को जरूरत पड़ने पर
अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को सिखाया जाता,
वीर सैनिक का खून यदि देश के काम आ जाए
तो वह स्वयं को खुशनसीब मानते,
वीर सैनिक देश के दुश्मनों से रात दिन लड़ते,
वीर सैनिक आतंकवादियों से भी रात दिन लोहा लेते,
वीर सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी काम करते,
वीर सैनिक आपात स्थिति में भी देश सेवा करते,
वीर सैनिक सीमाओं पर लड़ाई में भी
देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करते,
वीर सैनिक प्रत्येक स्थिति में देश की सुरक्षा करते,
वीर सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित रहते,
वीर सैनिकों का खून देश के काम आता,
वीर सैनिकों के बलिदान को समस्त देश याद करता,
सैनिक बनने पर समस्त भारतवासी गर्व महसूस करते,
भारत के वीर सपूतों पर हम गर्व करते,
भारत के वीर सपूतों पर पूरा भारत गर्व करता,
