STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Inspirational

4  

Mukesh Bissa

Inspirational

आओ देश बनाये

आओ देश बनाये

1 min
176

प्रगति की राह दिखाए

एक अच्छा समाज बनाये

हो अगर शोषण किसी का 

तो मिलकर आवाज उठायें


सोचते है आज सब करके दिखाएंगे

गंदगी भरी समाज भगाएंगे

एक अबला लुट जाती बाजार में 

मदद को उसकी उठेंगे हाथ उठाएंगे

मर जायेगी जो कहते कहते भात 

हम देखते सिर्फ न रहेंगे 

आंखों का पानी न मर जायेगा 


सामने हमारे एक किसान

न आत्महत्या कर जायेगा 

हम दर्शायेंगे सहानुभूति

और घड़ियाली आंसू न बहायें

एक अच्छा समाज बनायेंगे 

हो अगर शोषण किसी का 

तो मिलकर आवाज उठायें


हम पीड़ा किसी की समझे 

किसी को इंसाफ दिलायें

दुहाई समाज की देने वाले 

को संग संग चलाये


खुद विमुख समाज से न हो जाये

लेकिन न बटकर हम जाति धर्म में 

वसुधैव कुटुम्बकम् ही फैलाएं

अत्याचारी का साथ न दे 

एक अच्छा समाज बनाये

हो अगर शोषण किसी का 

तो मिलकर आवाज उठायें


रोज हम कहते रहे

एक अच्छा समाज बनाये

हो अगर शोषण किसी का 

तो मिलकर आवाज उठायें



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational